ब्रिटिश राजकुमार फिलिप का शाही कामकाज से रिटायर होने का फैसला

बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबरा इस वर्ष सितंबर से शाही कामकाज नहीं करेंगे.

Advertisement
एलिजाबेथ के साथ प्रिंस फिलिप एलिजाबेथ के साथ प्रिंस फिलिप

विजय रावत

  • लंदन,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 95 वर्षीय क्रिकेट प्रेमी पति प्रिंस फिलिप शाही कामकाज से सितंबर से रिटायर हो जाएंगे. बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबरा इस वर्ष सितंबर से शाही कामकाज नहीं करेंगे.

बयान के मुताबिक 'ड्यूक ऑफ एडिनबरा ने फैसला लिया है कि वह इस वर्ष सितंबर से सार्वजनिक कामकाज नहीं करेंगे. इस फैसले को लेने में ड्यूक को महारानी का पूरा समर्थन मिला है.

Advertisement

1961 में पहली बार भारत आए प्रिंस फिलिप
पैलेस ने कहा कि राजकुमार रानी के साथ और व्यक्तिगत तौर पर अब से अगस्त तक पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे. लेकिन वह यात्रा एवं मेल जोल के लिए कोई नया न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, वह समय-समय पर कुछ खास सार्वजनिक कार्यक्रमों में शरीक होने का फैसला कर सकते हैं.

गौरतलब है कि प्रिंस फिलिप ने महारानी के साथ सभी महत्वपूर्ण विदेश यात्राएं की है. इनमें भारत की तीन यात्राएं भी शामिल है. भारत की उनकी पहली यात्रा 1961 में हुई थी.

थेरेसा मे ने दी शुभकामनाएं
इसके बाद उन्होंने 1983 और 1997 में भारत की दो और राजकीय यात्रा की. डाउनिंग स्ट्रीट से एक संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि गुरुवार की घोषणा के बाद वह ड्यूक ऑफ एडिनबरा को देश की ओर से आभार जताना चाहती हैं और उन्हें शुभकामना देना चाहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement