एलिजाबेथ द्वितीय ने रचा इतिहास,65 साल से लगातार हैं ब्रिटेन की महारानी

सफायर जुबली मनाने वाली पहली ब्रिटिश सम्राट बनीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय. जानिये, एलिजाबेथ द्व‍ितीय के जीवन की रोचक बातें...

Advertisement
Queen Elizabeth II  Queen Elizabeth II

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आज अपना सफायर जुबली मना रही हैं. 65 साल पहले आज ही के दिन उन्हें ब्रिटिश महारानी के ताज से नवाजा गया था. तब से अब तक महारानी एलिजाबेथ द्व‍ितीय ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

सोशल मीडिया tumblr.com पर एलिजाबेथ द्वितीय ने लिखा है कि मैं ये ऐलान करती हूं कि मेरा पूरा जीवन चाहे यह छोटा या बड़ा, आप सभी और शाही परिवार की सेवा के लिए समर्पित है.

Advertisement

आज ही के दिन 'भारत रत्न' बनी थीं मदर टेरेसा, जानें उनके बारे में...

तस्वीरों में एलिबेथ के जीवन पर डालें एक नजर

एलिजाबेथ का जन्म साल 1926 में 21 अप्रैल को सुबह 2:40 बजे हुआ था. वो अपनी माता-पिता ड्यूक और डचेज की पहली संतान थीं.

महारानी एलिजाबेथ कभी स्कूल नहीं गईं. उन्होंने घर पर ही अपनी छोटी बहन प्रिंसेस मार्गारेट के साथ पढ़ाई की है.

BA पास नही हैं ये 7 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, कमाई करोड़ों में...

18वें जन्मदिन के ठीक बाद ही साल 1944 में महारानी एलिजाबेथ को काउंसलर ऑफ स्टेट नियुक्त किया गया था. क्योंकि उनके पिता देश से बाहर थे.

महारानी एलिजाबेथ की शादी 21 साल की उम्र में हुई थी.

एलिजाबेथ द्व‍ितीय को औपचारिक तौर पर 8 फरवरी को महारानी का दर्जा दे दिया गया था. पर 2 जून 1953 को उन्हें ताज पहनाया गया.

Advertisement

एलिजाबेथ द्व‍ितीय सुबह के नाश्ते में एक चम्मच अखरोट, मैकाडामिया नट्स, प्रून्स और टोस्ट लेती हैं. वो अकेले ही नाश्ता करती हैं क्योंकि एडिनबर्ग के ड्यूक उनसे पहले उठ जाते हैं.

अपने माता-पिता के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय. तस्वीर में देखें...

एलिजाबेथ द्व‍ितीय अर्ल ग्रे टी पीती हैं और बीबीसी रेडियो सुनती हैं. द रेसिंग पोस्ट उनके पसंदीदा अखबारों में है.

आसमां से आगे कल्पना चावला, देखें उनका सफर

एलिजाबेथ द्वितीय को अपने पेट्स से बेहद प्यार है. यहां तस्वीर में देखें...

एलिजाबेथ द्व‍ितीय अपने साथ आईपॉड और मोबाइल रखती हैं.

एलिजाबेथ द्व‍ितीय ने प्रिंस चार्ल्स को दिया जन्म, प्रिंस चार्ल्स के साथ एलिजाबेथ की तस्वीर...

एलिजाबेथ द्व‍ितीय को टीवी शो देखने अच्छे लगते हैं. खासतौर से क्विज शो, डाउनटॉन अब्बे, साइलेंट विटनेस, ईस्टएंडर्स, द बिल, न्यू ट्रिक्स और मिडसोमर मर्डरर उन्हें खासा पसंद आते हैं.

एलिजाबेथ द्वितीय की बेटी प्रिंसेस एन्ने... यहां देखें तस्वीर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement