'प्रेम रतन धन पायो' की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए 40.35 करोड़

भले ही फिल्म समीक्षकों ने सलमान खान की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का खास भाव नहीं दिया, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. सूरज बड़जात्या की यह फिल्म गुरुवार को 40.35 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही.

Advertisement
सलमान और सोनम फिल्म में लीड रोल में हैं सलमान और सोनम फिल्म में लीड रोल में हैं

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

भले ही फिल्म समीक्षकों ने सलमान खान की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का खास भाव नहीं दिया, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. सूरज बड़जात्या की यह फिल्म गुरुवार को 40.35 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही.

तीन दिन में कमा सकती है 100 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के कलेक्शन की पुष्टि की. खास बात यह है कि यह फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई है. तमिल और तेलुगू वर्जन की कमाई के आंकड़े आना अभी बाकी है. माना जा रहा है कि यह फिल्म तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

पढ़ें: प्रेम रतन धन पायो का रिव्यू

16 साल बाद बनी बड़जात्या-सलमान की जोड़ी
सूरज बड़जात्या के साथ 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में कर चुके सलमान ने इस फिल्म के जरिए उनके साथ 16 साल बाद काम किया है. इसे पारिवारिक फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों ने सराहा है. फिल्म में सलमान के अलावा अनुपम खेर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नीतिन मुकेश व अरमान कोहली भी हैं.

Advertisement
बड़जात्या की सबसे महंगी फिल्म
फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम इसकी यही कहानी है कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज के पहले दिन की कमाई अभूतपूर्व है.' यह बड़जात्या की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement