सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' अभी भी सिनेमाघरों पर टिकी हुई है. सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 16 साल बाद साथ काम किया है.
फिल्म ने वर्ल्ड लेवल पर 400 करोड़ रुपये की बेहरीन कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'प्रेम रतन धन पायो ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में अगर इस फिल्म की कमाई की अगर बात की जाए तो सोमवार तक 207.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने कुल 398.7 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली और नील नितिन मुकेश के अतिरिक्त अन्य सितारों ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं.
दीपिका शर्मा