प्रीति जिंटा का लगता है हनीमून पूरा हो गया है. गुपचुप शादी रचाने के बाद प्रीति जल्दी बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. जी हां, जल्द ही आपको डिंपल क्वीन सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. प्रीति जिंटा एक्शन हीरो सनी देओल के साथ 'भैयाजी सुपरहिट' फिल्म से कमबैक करने वाली हैं.
खबर है कि अगले महीने से फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' की शूटिंग शुरू हो जाएगी. यह कोई नई फिल्म नहीं है बल्कि सालों से अटकी हुई है. 'भैयाजी सुपरहिट' के डायरेक्टर नीरज पाठक ने बताया, 'प्रीति ने 15 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने पर हामी भर दी है. यह शूटिंग बनारस में 40 दिन चलेगी.'
'भैयाजी सुपरहिट' के साथ प्रीति एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. प्रीति इस वक्त लॉस एंजेलिस में पति जीन गुडइनफ के साथ हैं. प्रीति बॉलीवुड में साल 2013 में सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में नजर आई थीं.
दीपिका शर्मा