मलेशिया में बंदरों की छाप वाले डाक टिकट जारी

चीनी कैलेंडर के हिसाब से नए साल की शुरुआत होने वाली है. यह साल 'मंकी ऑफ द ईयर'  के नाम से जाना जाएगा. इस मौके पर पोस्ट मलेशिया ने बंदरों की छाप वाले डाक टिकट जारी किए हैं.

Advertisement
पोस्ट मलेशिया ने जारी किए नए डाक टिकट पोस्ट मलेशिया ने जारी किए नए डाक टिकट

प्रियंका झा

  • कुआलालंपुर,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

मलेशिया के डाक विभाग (पोस्ट मलेशिया) ने चीनी कैलेंडर के हिसाब से आने वाले नए साल 'ईयर ऑफ मंकी' के लिए बंदरों की छाप वाले कई डाक टिकट जारी किए हैं. इतना ही नहीं कुआलालंपुर में इन टिकटों को खरीदने के लिए डाकघर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. इन डाक टिकटों पर बंदरों की उन चार मुख्य प्रजातियों की छवि है, जो मलेशिया के जंगलों में पाई जाती हैं.

Advertisement

ईमानदारी, नएपन का प्रतीक नया साल
मलेशिया के डाक विभाग के मुख्य कार्यकारी शुक्रिए मोहद सालेह ने कहा कि 'ईयर ऑफ मंकी' ज्ञान, ईमानदारी, नयेपन और नेतृत्व की खूबी का प्रतीक है. दुनियाभर में चीनी लोग फरवरी में 'स्प्रिंग फेस्टिवल' का आनंद लेंगे, यह एक तरह से 'ईयर ऑफ मंकी' के आगमन का सूचक है. मलेशिया डाक विभाग ने इन स्टांप की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है.

चीन का नया साल है 'ईयर ऑफ मंकी'
चीन में नए साल को लूनर न्यू ईयर कहा जाता है. इसे 'स्प्रिंग फेस्टिवल' के नाम से भी जाना जाता है. यह बीते 4 हजार सालों से मनाया जा रहा. इस साल 8 फरवरी को चीन का नया साल शुरू होगा. यह साल 'ईयर ऑफ मंकी' के नाम से जाना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement