छत्तीसगढ़ः पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बालोद,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

बालोद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में नारायणपुर जिले में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक महेन्द्र कबीर पंथी ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने उप निरीक्षक का शव वहां से बरामद कर लिया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि गुरूर थाना क्षेत्र में ढाबा के करीब एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब वहां से महेन्द्र का शव बरामद किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि महेन्द्र नारायणपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन में पदस्थ था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह बुधवार तक पुलिस लाईन में ही था. लेकिन गुरुवार को उसका शव ढाबे के करीब बरामद किया गया.

पुलिस का कहना है कि महेन्द्र ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी राज्य के मुंगेली जिले का निवासी था. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पुलिस उप निरीक्षक की आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement