उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने क्वार्टर गार्ड पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में हमलावर सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बुलंदशहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड पर संतरी सौरभ त्यागी तैनात था. सोमवार को अचानक उसने क्वार्टर गार्द को निशाना बनाकर अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.
इस दौरान उसकी बंदूक से चली कई गोली मनोज यादव नामक सिपाही को जा लगी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा सिपाही चंद्रपाल और हेड कांस्टेबल मनवीर को भी गोली लग गई. दोनों को गंभीर रूप से घायल होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया.
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतरी सौरभ त्यागी पुलिस लाइन के मैदान में जा पहुंचा और वहां खुद को भी गोली मार ली. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाद में जिले के एसएसपी अनीस अहमद अंसारी ने इस घटना की पुष्टि भी की.
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही के पास काफी संख्या में गोलियां थीं. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी सौरभ त्यागी ने अपने ही साथियों पर गोली क्यों चलाई. क्यों उसने खुद भी जान दे दी. अभी तक इस घटना के बारे में कोई भी वजह सामने निकलकर नहीं आई है.
हालांकि उसके कुछ साथियों का कहना है कि वह खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुआ था लेकिन उसे खेल जगत में कुछ न करने का मलाल था. जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर