PM नरेंद्र मोदी का कल से कर्नाटक दौरा, तुमाकुरू में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार से 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. नए साल में पहली बार कर्नाटक जा रहे प्रधानमंत्री सबसे पहले तुमाकुरू में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

  • तुमाकुरू में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे PM मोदी
  • कल तुमाकुरू में जनसभा को संबोधित भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. नए साल में पहली बार कर्नाटक जा रहे प्रधानमंत्री सबसे पहले तुमाकुरू में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री अगले 2 दिन कर्नाटक में रहेंगे और इस दौरान कई वह कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कर्नाटक में उनका सबसे पहला कार्यक्रम तुमाकुरू में श्री सिद्धगंगा मठ जाने का है.

Advertisement
पीएमओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मठ में जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तुमाकुरू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वह कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे. वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी नवाजेंगे. यह आयोजन प्रधानमंत्री किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त के विमोचन का भी गवाह बनेगा. इससे लगभग 6 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे. प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पीएम किसान के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे.

विज्ञान कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे

कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को बेंगलुरू में 5 डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे, जो देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विज्ञान के उत्साही लोगों को एक मंच पर लाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement