नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल बोले- PMO के इशारे पर हो रहा है सबकुछ

राहुल गांधी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस का संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘न्यायिक प्रणाली में हमारा भरोसा है और हम इसका आदर करते हैं.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिन के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला बोला. राहुल ने कहा इस मामले में कानूनी प्रक्रियाएं पीएमओ द्वारा संचालित की जा रही हैं.’

न्यायिक प्रणाली में हमारा भरोसा: राहुल
पत्रकारों ने जब राहुल से पूछा कि क्या नेशनल हेराल्ड का मामला बदले की राजनीति का नतीजा है, इस पर उन्होंने दावा किया, ‘इसका संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘न्यायिक प्रणाली में हमारा भरोसा है और हम इसका आदर करते हैं. इसमें एक कानूनी प्रावधान है. यह गैर-लाभकारी संगठन है और इससे एक भी पैसा नहीं लिया जा सकता.’

Advertisement

जमानत की अर्जी का सवाल टाल गए
यह पूछे जाने पर कि क्या वह जमानत के लिए अर्जी देंगे, राहुल ने जवाब दिया, ‘देखते हैं 19 दिसंबर को क्या होता है.’ दिल्ली की एक अदालत ने 8 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल को निर्देश दिया था कि वे 19 दिसंबर को नेशनल हेराल्ड मामले में व्यक्तिगत तौर पर पेश हों. संसद की कार्यवाही में बाधा बन रहे कांग्रेस के प्रदर्शनों पर राहुल ने कहा, ‘जहां तक संसद में गतिरोध की बात है, यह छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है कि हम जीएसटी के मुद्दे में दिलचस्पी नहीं ले रहे. हमने सरकार से कह दिया है कि तीन मुद्दों पर उनसे हमारे मतभेद हैं.’

असम में लगातार चौथी बात जीतेंगे: राहुल
2016 के असम विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर राज्य में लगातार चौथी बार सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी दिखाएगी कि असम में कौन जीतेगा. उन्होंने कहा, तरुण गोगोई और कांग्रेस जीतेंगे. हमने बिहार में विरोधियों को मात दी है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस बिहार की तर्ज पर असम में भी महागठबंधन बनाएगी, इस पर राहुल ने कहा, ‘तरुण गोगोई और अंजन दत्ता (असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) प्रभार में हैं और वे फैसला करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement