इंदौर की दो ग्राम पंचायतों को ‘डिजिटल इंडिया’ से जोड़ेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की दो ग्राम पंचायतों में ‘डिजिटल इंडिया’ परियोजना की एक जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औपचारिक शुरुआत करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की दो ग्राम पंचायतों में ‘डिजिटल इंडिया’ परियोजना की एक जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औपचारिक शुरुआत करेंगे.

हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस की शुरुआत
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमआर रावत ने बताया कि ‘डिजिटल इंडिया ’ परियोजना के तहत इंदौर जिले की देपालपुर तहसील की 10 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस की शुरूआत होने जा रही है. इनमें से किन्हीं दो ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे. अभी यह तय नहीं है कि ये दो ग्राम पंचायतें कौन सी होंगी.

Advertisement

मनाया जाएगा डिजिटल सप्ताह
रावत ने बताया कि ‘डिजिटल इंडिया’ परियोजना के तहत इंदौर जिले की 335 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का काम लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएनएल एक जुलाई से ‘डिजिटल सप्ताह’ मनाने की शुरूआत करेगा. इस कार्यक्रम के तहत हफ्ते भर तक स्कूली बच्चों और आम लोगों को कम्पनी की नवीनतम दूरसंचार तकनीकों की जानकारी दी जाएगी.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement