मिस्ड कॉल दीजिए और मोबाइल पर पाइए मोदी के ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट अब SMS के जरिये मोबाइल यूजर्स को निशुल्क उपलब्ध होंगे. साथ ही कुछ कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर पर जारी संदेश भी अब मोबाइल पर पाने की सुविधा होगी.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट अब SMS के जरिये मोबाइल यूजर्स को निशुल्क उपलब्ध होंगे. साथ ही कुछ कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर पर जारी संदेश भी अब मोबाइल पर पाने की सुविधा होगी.

यह काम एक नई सेवा ‘ट्विटर संवाद’ के शुरू होने से संभव हो सका है. यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत की गई है. भारत सरकार ने ट्विटर के सहयोग से यह सेवा शुरू की है. ट्विटर के वैश्विक सीईओ डिक कॉस्टोलो ने आज इस सेवा की शुरुआत की. कॉस्टोलो इस समय भारत की अपनी पहली यात्रा पर यहां हैं और मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की जिसमें उन्होंने आपसी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में चर्चा की.

ट्विटर संवाद सेवा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आइए अपना संपर्क और मजबूत करें. 011 3006 3006 पर मिस्ड कॉल करें और मेरे ट्वीट एसएमएस के जरिये अपने मोबाइल पर पाएं.’

Advertisement

इस माइक्रो-ब्लॉगिंग नेटवर्क ने कहा है कि यह नई सेवा पहले ही 16-ट्विटर हैंडल में आ गई है. इसमें मोदी के अलावा विदेश मंत्रालय, बंगलुरु सिटी पुलिस और गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement