पीएम के रूप में 65 फीसदी लोगों की पसंद बने मोदी, राहुल 10% पर सिमटे

नोटबंदी के बाद के दौर में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. इंडिया टुडे- KARVY INSIGHTS मूड ऑफ द नेशन पोल (एमओटीएन) सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. यह सर्वे नोटबंदी के बाद किया गया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

नोटबंदी के बाद के दौर में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. इंडिया टुडे- KARVY INSIGHTS मूड ऑफ द नेशन पोल (एमओटीएन) सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. यह सर्वे नोटबंदी के बाद किया गया.

इस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में भी खासा उछाल देखने को मिला. इस बार 65 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माना. मोदी की यह लोकप्रियता अगस्त महीने में हुए पिछले सर्वे के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. जबकि राहुल गांधी की अगर बात करें, तो सर्वे में शामिल लोगों में से केवल 10 फीसदी ने उन्हें अपनी पसंद बताया है, जबकि 4% लोगों ने सोनिया गांधी को पसंद किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...
69 फीसदी लोगों ने कहा- अच्छा काम कर रही है मोदी सरकार
आज चुनाव हुए तो NDA को 360 सीटें

पीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को 1 फीसदी और बीएसपी प्रमुख मायावती को भी 1 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीं मोदी कैबिनेट में वित्तमंत्री अरुण जेटली को 2 फीसदी लोग, जबकि बीजेपी चीफ अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1 फीसदी ने अपनी पसंद बताया. इसके अलावा प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार को 2-2 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया.

उधर पीएम मोदी के खिलाफ तीसरे विकल्प के रूप में 11 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपनी पसंद माना है, जबकि 10 फीसदी लोग नीतीश कुमार की लीडरशिप में तीसरे मोर्चे का बेहतर भविष्य देखते हैं. वहीं पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर 13 लोग नीतीश कुमार को अपनी पसंद मानते हैं, जबकि 10 फीसदी लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के तौर पर देखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement