प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार के कामकाज से देश की ज्यादातर जनता संतुष्ट है और लोग यह मानते हैं कि उनका प्रदर्शन अच्छा है. इंडिया टुडे- KARVY INSIGHTS मूड ऑफ द नेशन पोल (एमओटीएन) सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. यह सर्वे नोटबंदी के बाद किया गया है.
इस सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के प्रदर्शन को 69 फीसदी लोगों ने अच्छा माना है, जिनमें 27 फीसदी लोगों की नजर में पीएम मोदी का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा. वहीं 19 फीसदी लोगों ने मोदी के काम को औसत करार दिया है, जबकि 3 फीसदी लोगों ने खराब और 6 फीसदी ने बेहद खराब करार दिया है.
इसके साथ ही 71% लोगों ने एनडीए सरकार के काम की सराहना की है, वहीं सर्वे में शामिल सिर्फ 7% लोगों ने सरकार के कामकाज को खराब बताया है.
दिनेश अग्रहरि