यमन में फंसे 11 हिन्दुस्तानियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ का शुक्रिया अदा किया है. मोदी ने इस बाबत ट्विटर पर लिखा कि सरहद इंसानियत के आड़े नहीं आ सकती.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान की मदद से यमन से वतन लौटने वाले 11 भारतीयों का मैं स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस मानवीय भाव के लिए आपका शुक्रिया.'
गौरतलब है कि 11 भारतीय कराची के रास्ते भारत आए हैं. यमन में फंसे इन लोगों को पाकिस्तान ने वहां से कराची पहुंचाया और फिर कराची से भारत. इसके लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत की मदद से अन्य देशों के लोग भी अपने-अपने वतन लौट सके. मोदी ने ट्वीट किया, 'मानवता की सेवा किसी सीमा को नहीं जानती. मुझे खुशी है कि हमने यमन से लोगों को निकालने में कई देशों की मदद की.'
aajtak.in