PM मोदी ने आज तक के #SoSorry को किया ट्वीट, लिखा 'इंज्वाय'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक के SoSorry को ट्वीट किया है. इस एपीसोड में मोदी के स्वच्छता अभि‍यान वाले थीम को दिखाया गया है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक के SoSorry को ट्वीट किया है. इस एपीसोड में मोदी के स्वच्छता अभि‍यान वाले थीम को दिखाया गया है. So Sorry एक पॉलीट्वीन है, जिसमें राजनीति समेत अलग-अलग मुद्दों को रोचक ढंग से दिखाया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement