16 अगस्त को UAE की दो दिन की यात्रा पर जा सकते हैं PM मोदी, दुबई में तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जा सकते हैं. वे पिछले 34 सालों में इंदिरा गांधी के बाद यूएई की यात्रा पर जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. इंदिरा गांधी 1981 में यूएई के दौरे पर गई थीं.

Advertisement
PM Modi PM Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली/दुबई,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जा सकते हैं. वे पिछले 34 सालों में इंदिरा गांधी के बाद यूएई की यात्रा पर जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. इंदिरा गांधी 1981 में यूएई के दौरे पर गई थीं.

दौरे की आध‍िकारिक घोषणा होना बाकी
मोदी की यूएई यात्रा को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, 16 अगस्त को प्रधानमंत्री के अबू धाबी पहुंचने की संभावना है और अगले दिन वे दुबई जाएंगे.

Advertisement

मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू
यूएई में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी लिए एक भव्य स्वागत कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं. इंडियन कम्युनिटी वेल्फेयर कम्युनिटी (ICWC) दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. ICWC ने एक बयान में कहा, इसे बहुत सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए परिवहन व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

दुबई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे मोदी
कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पहुंचने में सहायता के लिए एक वेबसाइट और एक फेसबुक पेज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन दुबई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement