राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रपित प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्विट करके उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रणब दा हमेशा से ही एक सम्मानीय नेता रहे हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi PM Narendra Modi

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति मुखर्जी देश की धरोहर हैं. उनके विवेक और सूझबूझ का कोई सानी नहीं है.

मोदी ने ट्वीटर पर ही आगे कहा कि मैं हमारे प्रिय राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. मोदी ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट कर राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'प्रणब दा हमेशा से ही एक सम्मानीय नेता रहे हैं.'

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जन्म हुआ था. उनके पिता कामदा किंकर स्वतंत्रता सेनानी और मां राजलक्ष्मी गृहिणी थी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले छह दशक से राजनीति में सक्रिय हैं.

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
राष्ट्रपति के जन्मदिन पर शुक्रवार को यानी 11 दिसंबर को कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ राष्ट्रपति की वेबसाइट पर विशेष रुप से बच्चों के लिए ‘लाइफ इन राष्ट्रपति भवन' नाम से एक नये भाग की शुरुआत की जाएगी. राष्ट्रपति मुखर्जी आज 80 वर्ष के हो गए हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्रेसीडेंशियल रिटरीट्स' पर एक पुस्तक का विमोचन करेंगे और राष्ट्रपति के भाषणों के तीसरे खंड का विमोचन करेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार मुखर्जी राष्ट्रपति संपदा के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में ‘उमंग-2015' नाम के उत्सव का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement