PM मोदी कतर पहुंचे, आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर शनिवार को कतर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने पांच देशों के दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान के साथ की और दौरे के दूसरे चरण में वे कतर पहुंचे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और उर्जा संपन्न कतर के बीच आर्थिक रिश्तों और विशेषकर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी.

Advertisement
कतर के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर कतर के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर

संदीप कुमार सिंह

  • दोहा,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर शनिवार को कतर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने पांच देशों के दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान के साथ की और दौरे के दूसरे चरण में वे कतर पहुंचे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और उर्जा संपन्न कतर के बीच आर्थिक रिश्तों और विशेषकर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी.

मोदी इस दौरान कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमद अल-थानी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और कतर के व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करेंगे. कतर से भारत को एलएनजी की बड़ी मात्रा में आपूर्ति की जाती है. पिछले वित्त वर्ष में देश के कुल एलएनजी आयात में 65 प्रतिशत हिस्सा कतर का था.

Advertisement

मोदी के यहां पहुंचने पर कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मोदी ने यहां पहुंचने पर अपने ट्वीट में कहा, ‘दोहा पहुंच गया. भारत कतर के साथ मजबूत रिश्तों को काफी प्राथमिकता देता है. मेरी इस यात्रा का मकसद हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाना है.’

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘मैं उन सभी कार्यक्रमों की तरफ नजरें लगाये हूं जिनसे भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार हो और जनता के बीच रिश्ते और गहरे हों.’ उन्होंने अरबी भाषा में भी कुछ संदेश ट्वीट किए.

मोदी रविवार को कतर के अमीर के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तृत बातचीत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement