गूगल मैप में PM मोदी की विदेश यात्रा, जानें- कब US में थे और कब जापान में

2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनते ही पीएम मोदी लगातार दूसरे देशों से रिश्तों को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में लगातार विदेश दौरे पर रहते हैं. कुछ हद तक पीएम मोदी के विदेश दौरे की वजह से कूटनीतिक स्तर भारत को कामयाबी भी मिली है.

Advertisement
यह तस्वीर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की है यह तस्वीर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की है

अमित कुमार दुबे / मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पांच दिवसीय चीन और म्यांमार यात्रा के लिए चीन पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ब्रिक्स देशों के साथ वैश्विक आर्थिक स्थिति, वैश्विक आर्थिक प्रशासन, सुरक्षा, विकास के अलावा अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संबंधों को गति प्रदान करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री म्यांमार के साथ संबंधों में नई ऊर्जा भरने का प्रयास करेंगे.

Advertisement

दरअसल 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनते ही पीएम मोदी लगातार दूसरे देशों से रिश्तों को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में लगातार विदेश दौरे पर रहते हैं. कुछ हद तक पीएम मोदी के विदेश दौरे की वजह से कूटनीतिक स्तर भारत को कामयाबी भी मिली है. हालांकि विपक्ष का लगातार आरोप लगाता आ रहा है कि पीएम देश में कम विदेशों में ज्यादा होते हैं. लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम की कुर्सी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी कब-कब विदेश दौरे पर रहे हैं और कहां-कहां गए, तो ये आप एक क्लिक में जान सकते हैं.

आप नीचे दिए गए गूगल मैप के जरिये पिछले तीन साल में पीएम के विदेश दौरों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए मैप में बने गोले पर क्लिक करते ही दौरे के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement