मोदी के रास्ते में मस्जिद से हटवाया गया राहुल-अखिलेश का पोस्टर

बनारस में चल रहे पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं आए आमने-सामने.

Advertisement
सपा-कांग्रेस का पोस्टर हटवाया गया सपा-कांग्रेस का पोस्टर हटवाया गया

बालकृष्ण / रोहित कुमार सिंह

  • वाराणसी,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया और इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए. लेकिन प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की नजर मंदिर के गेट के सामने एक बिल्डिंग पर गई, जिस पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पोस्टर लगा हुआ था.

Advertisement

फिर क्या था पोस्टर को देखते ही बीजेपी के समर्थक उग्र हो गए और प्रशासन और पुलिस से उलझ गए और मांग करने लगे कि पोस्टर को तुरंत उतारा जाए. मंदिर पर मौजूद बीजेपी के समर्थकों का कहना था कि जिस बिल्डिंग पर राहुल और अखिलेश के पोस्टर लगे थे, वह एक मस्जिद है जिसका नाम बीवी रजिया मस्जिद है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मस्जिद की दीवार पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के इतने बड़े पोस्टर से आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हो रहा था. भाजपा नेताओं की दलील थी कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी भी राजनीतिक दल के बैनर या पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे.

पहले तो प्रशासन के लोगों ने भाजपा समर्थकों के इस दलील को अनसुना कर दिया, मगर जैसे-जैसे मामला उग्र होता गया प्रशासन ने आनन-फानन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के पोस्टर को उतार दिया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर निकलने के बाद प्रशासन ने वापस राहुल और अखिलेश के पोस्टर को लगा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement