DU के रजिस्ट्रार ने जारी किया PM का रोल नंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन की डिग्री को लेकर पनपे सभी विवादों डीयू प्रशासन ने विराम लगा दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार में पीएम मोदी के रोल नंबर और इनरोलमेंट नंबर को जारी करते हुए कहा कि पीएम ने डीयू से बीए की डिग्री हासिल की है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन की डिग्री को लेकर पनपे सभी विवादों पर डीयू प्रशासन ने विराम लगा दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार में पीएम मोदी के रोल नंबर और इनरोलमेंट नंबर को जारी करते हुए कहा कि पीएम ने डीयू से बीए की डिग्री हासिल की है. उन्होंने कहा कि पेपर वर्क के दौरान छोटी-मोटी गलतियां हो गई थीं, जिस वजह से डिग्री को पुष्टि करने में थोड़ी देरी हुई.

Advertisement

पीएम का रोल नंबर डीयू ने जारी किया
रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 1978 में डीयू से बीए की डिग्री ली और उनका डिग्री पूरी तरह से प्रमाणित है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का डीयू में इनरोलमेंट नंबर CC5594/74 था और परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें 16594 रोल नंबर जारी किया गया था. तरुण दास ने कहा कि ये आंकड़े पूरी तरह से वैध हैं. उन्होंने कहा कि मार्क्स शीट में मोदी के नाम को लेकर हुई गलती आम थी.

डीयू ने कहा- डिग्री में कोई गड़बड़ी नहीं
इससे पहले मंगलवार को ही डीयू ने प्रधानमंत्री मोदी की बीए की डिग्री को असली बताया था, जिसे सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा था कि विश्वविद्यालय के पास पीएम के ग्रेजुएशन से जुड़े सभी संबंधित रिकॉर्ड हैं. उन्होंने पीएम की डिग्री में 1979 के जिक्र को मामूली खामी करार दिया था जबकि वह एक वर्ष पहले ही पास हो चुके थे.

Advertisement

AAP नेताओं ने उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता पीएम की डिग्री को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहे थे. आप नेताओं ने पीएम की मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट में गड़बड़ी का दावा किया था. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता पीएम की डिग्री की जांच के लिए डीयू पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement