बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल चेकपोस्ट का उद्घाटन, पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित पेट्रापोल-बेनापोल चेकपोस्ट के जरिए दोनों देशों के बीच लोगों और सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी. इस चेकपोस्ट के जरिए हर साल 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होता है.
Advertisement
पीएम मोदी ने शेख हसीना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रापोल चेकपोस्ट का उद्घाटन किया.
भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित पेट्रापोल-बेनापोल चेकपोस्ट के जरिए दोनों देशों के बीच लोगों और सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी. इस चेकपोस्ट के जरिए हर साल 15000
करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होता है.
Advertisement
पेट्रापोल-बेनापोल को दोनों देशों की जनता के लिए समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. पीएम ने उद्घाटन के मौके पर ये 10 बड़ी बातें
कहीं:-
1. यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा लैंड पोर्ट है. हर साल करीब 15 लाख लोग और डेढ़ लाख ट्रक यहां से गुजरते हैं. 2. भारत और बांग्लादेश, दोनों न केवल विकास की राह पर चल रहे हैं, बल्कि इस यात्रा में हम साथ साथ चल रहे हैं. 3. भारत का विकास हमारे सभी पड़ोसी देशों के विकास के साथ जुड़ा हुआ है. 4. भारत-बांग्लादेश सीमा पर 8 चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. 5. भारत-बांग्लादेश के रिश्ते में आर्थिक ऊंचाई पाएंगे. 6. शेख हसीना जी का नेतृत्व पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल है. 7. भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग में बांग्लादेश के साथ खड़ा है और उसे हरसंभव मदद करेगा. 8. मैं बांग्लादेश की पीएम और वहां के नागरिकों को ईद की मुबारकबाद देता हूं. 9. ईद के दौरान किशोरगंज में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं. 10. भारत का विकास हमारे सभी पड़ोसी देशों के विकास के साथ जुड़ा हुआ है.
सना जैदी