प्लास्टर लगाकर नहर में बहा दी लाश, पुलिस हैरान

दुनिया में अपराधी जुर्म करने के नए नए तरीके इजाद करते रहते हैं. यह सब उनके शैतानी दिमाग की उपज होती है. जिसका पहला मकसद होता है कि कानून से बचकर निकल जाना और दूसरा कोई सबूत न छोड़ना. ऐसा ही एक सनसनीखेज हत्या का मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. यहां कातिलों ने कत्ल के बाद एक शख्स की लाश को प्लास्टर ऑफ पेरिस लगा कर नहर में बहा दिया.

Advertisement
लाश पर प्लास्टर लगा देख पुलिस भी हैरान है (फाइल फोटो) लाश पर प्लास्टर लगा देख पुलिस भी हैरान है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • गाजियाबाद,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

दुनिया में अपराधी जुर्म करने के नए नए तरीके इजाद करते रहते हैं. यह सब उनके शैतानी दिमाग की उपज होती है. जिसका पहला मकसद होता है कि कानून से बचकर निकल जाना और दूसरा कोई सबूत न छोड़ना. ऐसा ही एक सनसनीखेज हत्या का मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. यहां कातिलों ने कत्ल के बाद एक शख्स की लाश को प्लास्टर ऑफ पेरिस लगा कर नहर में बहा दिया.

इस वारदात को दुर्गा पूजा के दिन उस वक्त अंजाम दिया गया जब सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गंग नहर के किनारे जुट हुए थे. हर कोई श्रृद्धाभाव से मूर्ति विसर्जन के लिए यहां आया था लेकिन उसी भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे. जो यहां एक अजीब तरह की मूर्ति के साथ आए थे. उनकी मूर्ति सबकी मूर्तियों से अलग दिख रही थी.

उन अनजान लोगों ने अपनी मूर्ति को नहर के किनारे बनी जगह पर विसर्जित नहीं किया. राज खुलने के डर से उसे कहीं दूर नहर में बहा दिया गया. इस राज से पर्दा गुरुवार को उस वक्त उठा जब लाश पर लगा प्लास्टर ऑफ पेरिस हट गया. और लाश साफ नजर आने लगी. लोगों ने नहर में लाश देखकर फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
 
मौक पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया. लेकिन अभी तक ये पता नहीं लग सका कि यह लाश किसकी है. एसएसपी धमेंद्र यादव ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. लाश के ऊपर शायद गाद लग रहा है, जो नदी में पाया जाता है.

पुलिस को शक है कि ये लाश कहीं दूर इलाके से बहती हुई यहां आ पहुंची है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस केस से जुड़ा कोई सुराग या सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस मामले को टालने में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement