गि‍र के जंगल में इंसानों से परेशान शेर, अब ड्रोन से रहेगी नजर

गिर के जंगल में शेरों को परेशान करने वालो पर अब ड्रोन से रखी नजर जाएगी साथ ही शेरों के इलाज के लिए अत्याधुनिक अस्पताल भी बनाया जाएगा.

Advertisement
फाइल फोटो(साभार-रायटर्स) फाइल फोटो(साभार-रायटर्स)

राहुल झारिया / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

गुजरात के गि‍र के जंगल से अक्सर शेरों के गैरकानूनी तरीके से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आते रहते हैं. इनमें लोग शेरों को परेशान करते नजर आते हैं. लेकिन अब शेर को परेशान करने वाले ऐसे लोगों की खैर नहीं.

दरअसल गि‍र के जंगल में शेरों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए सरकार ने बीट गार्ड के साथ साथ शेरों की निगरानी रखने के लिए ड्रोन ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला किया है.

Advertisement

रात के वक्त ड्रोन और सीसीटीवी नेटवर्क के जरिए शेर समेत दूसरे जीवों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. गिर के जंगल में जिम कार्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर ईआई प्रोजेक्ट के तहत रात के अंधेरे में भी काम कर सकने वाले सेंसेटिव कैमरे लगाए जाएंगे.

साथ ही खेती वाले इलाकों, जहां लोग शेर को मुरधी जैसी चीजें खिलाते है और गैरकानूनी तरीके से यहां आने वाले टूरि‍स्ट के लिए लॉयन शो करते है, उनपर भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

गौरतलब है कि गि‍र के जंगल में पिछले दो महीने में करीब 30 शेरों की प्रोटोजुआ और केन्यन डिस्टमपर वायरस से मौत हो गई है. इसके बाद सरकार अब हरकत में आई है.

गुजरात सरकार ने शेरों की बीमारियों से जुड़े इलाज के लिए गि‍र में अत्याधुनिक अस्पताल बनाने का ऐलान किया है. सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि दुनिया में गुजरात की पहचान बन चुके एशियाटिक लॉयन के लिए गि‍र इलाके में ही 8 अत्याधुनिक रेस्क्यू सेंटर बनाए जाएंगे. इसके लिए सरकार 85 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement

साथ ही खासतौर पर शेर और दूसरे प्राणियों को तत्काल इलाज के लिए भविष्य में एनिमल हेल्थ सर्व‍िलेंस और 24 घंटे हेल्पलाइन ओर एंबुलेंस सर्विस भी शुरू की जाएगी.

वन्य प्राणि‍ओं के इलाज के लिए वेटनरी कैडर बनाया जाएगा. लुप्त हो रहे वन्य प्राणियों-पक्षियों की प्रजाति को धोराड और खडमोर में स्‍पेशल ब्रीडिंग सेन्टर स्थापित किए जाएंगे. सरकार गि‍र अभ्यारण में इस पूरा प्रोजेक्ट पर 351 करोड़ खर्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement