आईआईएम - कोलकाता के स्टूडेंट को इंटर्नशिप के लिए हर माह मिलेंगे 4.5 लाख रुपये...

आईआईएम- कोलकाता में गर्मी के इंटर्नशिप के लिए किए गए प्लेसमेंट. अधिकांश छात्रों को हुआ प्लेसमेंट और एक छात्र को ऑफर किया गया 4.5 लाख प्रतिमाह का वजीफा...

Advertisement
IIM-Calcutta IIM-Calcutta

विष्णु नारायण

  • कोलकाता,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

देश के बहुप्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान के तौर पर मशहूर भारतीय प्रबंधन संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर रहे एक छात्र को गर्मी के इंटर्न प्लेसमेंट में एक फर्म द्वारा 4.5 लाख रुपये प्रतिमाह की स्टाइपेंड राशि ऑफर की गई है.

एक तरफ जहां कंसल्टिंग फर्म सबसे अधिक ऑफर के साथ आए वहीं (बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेस और इंश्यूरेंस) सेक्टर ने आईआईएम के स्टूडेंट्स को सबसे अधिक स्टाइपेंड ऑफर किया है.

Advertisement

इस वर्ष गर्मियों के लिए कैंपस में 460 इंटर्नशिप ऑफर की गई है. इनमें जहां 24 फीसदी के साथ कंसल्टिंग सेक्टर सबसे ऊपर हैं वहीं 23 फीसदी के साथ BFSI दूसरे नंबर पर है.

कंसल्टिंग सेक्टर में प्रमुख रिक्रूटमेंट कंपनियां मैक्किन्सी एंड कंपनी, बेन एंड कंपनी, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रूप, ए.टी किएर्नी और एकसेंचर स्ट्रैटजी ने स्टूडेंट्स को हायर किया.

इस वर्ष बैंकिंग और फाइनेंसियल सेक्टर में एकदम से उछाल दर्ज किया गया, इनमें से गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियां टॉप रिक्रूटर रहीं.

एचयूएल, पी एंड जी, आईटीसी और लोरियल जैसे एफएमसीजी जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट फर्म ने भारी संख्या में स्टूडेंट्स को हायर किया.

पेप्सिको, कोकाकोला, मोंडालेज और नेस्ले जैसी फू़ड और बीवरेज कंपनियों ने भारी संख्या में स्टूडेंट्स को गर्मी प्लेसमेंट में उठाया.

आईआईएम ने अपने एक जारी वक्तव्य में कहा कि पूरे बैच के 14 फीसदी स्टूडेंट टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस, आदित्य बिरला ग्रुप और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जैसे ग्रुप्स द्वारा हायर किए गए हैं. आदित्य बिरला ग्रुप इस मामले में अव्वल रहा है.

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement