कश्‍मीर: कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आज से शुरू हुए 10वीं बोर्ड एग्‍जाम

कश्‍मीर में लंबे समय के बाद शिक्षा से संबंधित पॉजिटिव खबर आई है. सोमवार को यहां 10वीं बोर्ड एग्‍जाम आरंभ हो गए हैं. जबकि 12वीं के पेपर कल से शुरू होंगे.

Advertisement
घाटी में एग्‍जाम घाटी में एग्‍जाम

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

कश्‍मीर में कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम सोमवार से शुरू हुो गए. सरकार ने परीक्षाओं के आयोजन के लिए सभी आवश्‍यक बंदोबस्‍त किए हैं. गौरतलब है कि कश्‍मीर में चल रही वर्तमान परिस्थिति को देखें तो इन परीक्षाओं को शांतिपूर्वक कराना वहां की सरकार के लिए चुनौती है.

कश्‍मीर में कक्षा 12वीं के एग्‍जाम के लिए 484 सेंटर बनाए गए हैं और इसमें 48,000 अभ्‍यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से आरंभ होगी. वहीं कश्‍मीर में कक्षा 10वीं के लिए 550 सेंटर हैं जिनमें 5,500 बच्‍चे परीक्षा देंगे.

Advertisement

स्कूलों को निशाना बनाकर क्या हासिल करना चाहते हैं घाटी के दुश्मन, जानें

इन परीक्षाओं के आयोजन पर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी क्‍योंकि बच्‍चे चाहते थे कि इस सेशन को मार्च में लिया जाए. हालांकि सरकार ने बच्‍चों को यह विकल्‍प दिया है कि जो इस सेशन में परीक्षा नहीं देना चाहते हैं वे मार्च में दे सकते हैं. हालांकि ऐसे बच्‍चों को मार्च में एक साथ पूरे सिलेबस की परीक्षा देनी होगी क्‍योंकि 50 प्रतिशत सिलेबस को इस एग्‍जाम में कवर किया जाता है.

J-K: महबूबा सरकार का पहला बजट पेश, लड़कियों को 12वीं तक मिलेगी मुफ्त श‍िक्षा

बता दें कि घाटी में स्‍कूल 1 जुलाई को दो सप्‍ताह के लिए गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हुए थे लेकिन उसके बाद वे कश्‍मीर में चल रही हिंसा के कारण खुल ही नहीं सके. इस हिंसा में अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement