तेल की कीमतों में कटौती, पेट्रोल 2.25 रुपये और डीजल 42 पैसे की कमी

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है. 15 दिन के अंदर लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है. 15 दिन के अंदर लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.

30 जून को भी की गई थी कटौती
इससे पहले 30 जून को पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ये गिरावट लगातार 7 बार बढ़ोतरी के बाद हुई थी.

Advertisement

लगातार 7 बार 15 जून हो हुई थी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. 15 जून को पेट्रोल कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 1.26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. वहीं इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये महंगा किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement