बिग बॉस सीजन 13 के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ ने फिर से असीम रियाज को धक्का मारा. अब सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग करते हुए बिग बॉस फैन ने change.org पर याचिका डाली है.
क्या लिखा है याचिका में?
फैन ने बिग बॉस के मेकर्स और चैनल के खिलाफ ऑनलाइन याचिका दाखिल की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर कर रहे हैं. शो में पक्षपात हो रहा है. नमित जैन नाम के शख्स ने इस पेटिशन को फाइल किया है. उनके मुताबिक, एंडमोल के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार शो में फिजीकल हिंसा नहीं की जा सकती. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने कई बार दूसरों को धक्का दिया है और फिजीकल हुए हैं.
''एक दर्शक होने के नाते मैं दूसरे घरवालों की सेफ्टी को लेकर चिंतित हूं. मजेदार बात ये है कि खुद चैनल गुनहगार को प्रमोट कर रहा है. क्योंकि उसने इस टीवी नेटवर्क के साथ काम किया है. इसलिए वे सिद्धार्थ को विक्टिम दिखा रहे हैं. पेटिशन में एंडमोल इंडिया से सिद्धार्थ के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई है.''
सिद्धार्थ-असीम पर बंटा सोशल मीडिया
दूसरी तरफ, ट्विटर पर #EvictSidharthShukla और #KeepGoingSidharthShukla दोनों हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ लोग सिद्धार्थ को तो कुछ असीम को सपोर्ट कर रहे हैं. पिछली बार जब सिद्धार्थ एग्रेसिव हुए थे तो सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी. ये तक कहा था कि अगर उनके बस में होता तो वो फिजीकल वॉइलेंस करने वालों को शो से बाहर निकाल देते.
aajtak.in