BB: सिद्धार्थ शुक्ला ने मारा था धक्का, असीम रियाज के शरीर पर आए चोट के निशान Viral

बीते एपिसोड में फिर से उनके बीच जंग छिड़ी. सिद्धार्थ ने असीम को दोबारा से धक्का मारा. असीम की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी बॉडी पर चोट के निशान साफ नजर आते हैं.

Advertisement
असीम रियाज असीम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती कभी फ्रेंडशिप गोल्स देती थी. लेकिन आज वे एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. बीते एपिसोड में फिर से उनके बीच जंग छिड़ी. सिद्धार्थ ने असीम को दोबारा से धक्का मारा. असीम की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी बॉडी पर चोट के निशान साफ नजर आते हैं.

कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम में जमकर तू तू-मैं मैं हुई. सिद्धार्थ ने अपना आपा खोया और असीम को जोर से धक्का मारा. इसके बाद असीम ने बिग बॉस से शिकायत की. बाद में असीम रियाज ने अपने शरीर पर आए चोट के निशान देखने के लिए शर्ट उतारी. फैनक्लब पर असीम की बॉडी पर आए जख्मों की क्लोज फोटो सामने आई है.

Advertisement

तस्वीर में असीम के हाथ पर रेड निशान नजर आ रहे हैं. पिछली बार की तरह इस समय भी बिग बॉस ने सिद्धार्थ के एग्रेशन पर कोई फैसला नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि सीजन 13 में फेवरिज्म की सारी हदें पार की गई हैं. सिद्धार्थ पर अभी तक बिग बॉस के कोई फैसला ना लेने से लोग नाराज हैं.

सलमान से पड़ी थी सिद्धार्थ को डांट

इससे पहले सिद्धार्थ की सलमान खान ने एग्रेसिव होने पर क्लास लगाई थी. जब से शो शुरू हुआ है सिद्धार्थ को उनके टेंपर इश्यू की वजह से बार बार सलमान खान से डांट पड़ी है. लेकिन लगता है सिद्धार्थ को होस्ट सलमान खान की सलाह से खास फर्क नहीं पड़ता. तभी तो उनके बिहेवियर में जरा सा भी बदलाव नहीं देखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement