पेशावर आर्मी स्कूल हमले का मास्टरमाइंड उमर मंसूर US ड्रोन अटैक में ढेर

पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 144 स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की मौत का जिम्मेदार आतंकी उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर मारा गया है. पाकिस्तान के अध‍िकारियों ने दावा किया कि मंसूर अमेरिका के ड्रोन हमले में ढेर हो गया.

Advertisement

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 144 स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की मौत का जिम्मेदार आतंकी उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर मारा गया है. पाकिस्तान के अध‍िकारियों ने दावा किया कि मंसूर अमेरिका के ड्रोन हमले में ढेर हो गया.

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, मंसूर शनिवार को अफगानिस्तान में नांगराहर प्रांत के बंडार इलाके में ड्रोन हमले में मारा गया. मंसूर के साथ एक और आतंकी कारी सैफुल्ला भी इस हमले में मारा गया.

Advertisement

एक और अध‍िकारी ने बताया कि उनके पास मंसूर और सैफुल्ला के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है. अमेरिका ने 25 मई को उमर मंसूर को ग्लोबल टेररिस्ट घोष‍ित किया था.

मंसूर 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के स्कूल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 122 छात्र और 22 टीचर्स-कर्मचारी मारे गए थे. ये पाकिस्तान में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement