वकार के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निकाली हेड कोच की वैकेंसी

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जोर शोर से नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन भी लगाया गया है.

Advertisement
वर्ल्ड टी20 के बाद कप्तान अफरीदी और कोच वकार इस्तीफा दे चुके हैं वर्ल्ड टी20 के बाद कप्तान अफरीदी और कोच वकार इस्तीफा दे चुके हैं

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जोर शोर से नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन भी लगाया गया है. इसमें इच्छुक उम्मीदवारों से 25 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं.

लेकिन पीसीबी अगर नये कोच की नियुक्ति के अपने पात्रता नियमों को मानता है तो कई उम्मीदवार इस दौड़ से बाहर हो जाएंगे.

Advertisement

विज्ञापन के अनुसार, ‘इच्छुक उम्मीदवारों को एलीट क्रिकेटरों या राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ इसी भूमिका में काम करने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए.’ इसके अनुसार, ‘टेस्ट-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि 10 साल से अधिक का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अनुभवी रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.’

इस बीच एशिया कप और वर्ल्ड टी20 में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इस्तीफा देने वाले कोच वकार ने जोर देकर कहा कि बोर्ड को सबसे पहले अपनी प्रणाली में सुधार करना होगा.

वकार ने चेताया है कि टीम के प्रदर्शन में तब तक सुधार की संभावना कम है जब तक कि देश में खेल के संचालन के तरीके में आमूलचूल बदलाव नहीं किए जाते.

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा प्रणाली के बरकरार रहने तक कोई कोच सफल नहीं हो सकता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement