PCB चीफ ने रिपोर्ट लीक होने के लिए वकार से माफी मांगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्तीफा दे चुके पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस से भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर उनकी गोपनीय रिपोर्ट मीडिया में लीक होने के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
वकार यूनुस वकार यूनुस

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस्तीफा दे चुके पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस से भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर उनकी गोपनीय रिपोर्ट मीडिया में लीक होने के लिए माफी मांगी है.

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने पुष्टि की कि वह वकार यूनुस से मिले और उनसे माफी मांगी.

शहरयार ने कहा, ‘वकार भले ही राष्ट्रीय टीम के साथ उचित नतीजे नहीं दे सका हो लेकिन वह हमारे टॉप क्रिकेटर्स में शामिल है और क्रिकेट में उसका दर्जा बड़ा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसकी गोपनीय रिपोर्ट बोर्ड से मीडिया में लीक हुई.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने वकार से माफी मांगी और जब उसने बताया कि उसने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है तो उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement