सुशांत का जिक्र ना करने से नाराज फैन, आशा नेगी बोलीं- अकेले में शोक नहीं मना सकते?

आशा नेगी ने शो पवित्र रिश्ता के बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे कह रही हैं कि पवित्र रिश्ता मेरी जर्नी का सबसे स्पेशल शो रहा है.

Advertisement
आशा नेगी आशा नेगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं. हर कोई उनके लिए लिख रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. शो पवित्र रिश्ता में काम करने वाली एक्ट्रेस आशा नेगी ने सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा. इस पर फैंस उनसे सवाल भी कर रहे हैं.

आशा नेगी ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

अब आशा नेगी ने शो पवित्र रिश्ता के बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कह रही हैं- 'पवित्र रिश्ता मेरी जर्नी का सबसे स्पेशल शो रहा है. मुझे आज भी याद है शूट के पहले दिन हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जहां पर हम सब लोगों से मिले. उसके बाद मेरा प्रोमो शूट था. मैं बहुत एक्साइटेड थी.'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारे स्पॉट में राम दादा थे वो सुबह 7 की शिफ्ट में गर्म-गर्म वड़ा पाव लाते थे. मैं उसे कभी नहीं भूल सकती. शो का टाइटल ट्रैक सबसे बेस्ट था. अगर आपने अभी तक शो नहीं देखा है या आप दोबारा देखना चाहते हैं तो जी 5 पर पवित्र रिश्ता आ गया है, तो एप डाउनलोड करिए और शो देखिए. बहुत सारा प्यार.'

Advertisement

जब इंडिया आए माइकल जैक्सन, मिलने के लिए बैरिकेड्स तोड़कर भागे थे अनुपम खेर

धोनी की बायोपिक करना चाहते थे अक्षय कुमार, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- आपने सुशांत के बारे में कभी कुछ भी नहीं लिखा और न ही बात की. इस पर आशा नेगी ने रिप्लाई करते हुए लिखा- मैं समझती हूं. आपने आपनी भावनाएं जाहिर की और मैंने मेरी. बहुत सारा प्यार. इसके अलावा आशा ने लिखा- 'क्या ये जरूरी है कि ट्रेंड को फॉलो करें और इस बारे में सोशल मीडिया पर उल्लेख करें कि आप कैसा महसूस करते हैं? क्या कोई व्यक्ति अकेले में शोक नहीं मना सकता?'

मालूम हो कि शो पवित्र रिश्ता सुशांत सिंह राजपूत का फेमस शो था. इस शो में सुशांत ने लंबे समय तक काम किया. शो में आशा नेगी पूर्वी के रोल में थीं.

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. सुशांत की मौत से सभी लोग बहुत दुखी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement