एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनुपम अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी-बड़ी हर चीज फैंस के साथ शेयर करते हैं. अब अनुपम ने एक बहुत स्पेशल फोटो शेयर की है और उस फोटो के पीछे की कहानी बताई है. इस फोटो में अनुपम खेर पॉप सम्राट माइकल जैक्सन संग हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.
जब माइकल जैक्सन से मिले अनुपम खेर
फोटो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- ''इस फोटो की कहानी! जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए इंवाइट किया गया था. मैं भी उनमें से एक लकी इंसान था. भारत भाई शाह को धन्यवाद. वहीं गार्डन में स्पेशल गेस्ट्स के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था बैरिकेड्स के साथ. एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ स्टेज पर खड़े हो गए. मेहमानों के बीच वहां पर शांति थी. मैं उस जादूगर (माइकल) को देख रहा था जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था.''
रणबीर कपूर संग इस फिल्म में काम कर चुकी है सुशांत की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस
OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी कुणाल खेमू की फिल्म, इस बात से नाराज हैं एक्टर
''वो बस कुछ कदम की दूरी पर थे. मैं इस पल को कैप्चर करना चाहता था. तो मैंने बैरिकेड्स तोड़े, स्टेज पर पहुंचा और लगभग माइकल जैक्सन को गले लगा लिया. बॉडीगार्ड्स मेरी तरफ दौड़े और जैसे ही वो मुझे पकड़ते भारत भाई ने मुझे माइकल जैक्सन के आगे भारत के बिग्गेस्ट एक्टर के रूप में इंट्रोड्यूस किया. माइकल ने तुरंत और विनम्रता से झुककर मुझसे हाथ मिलाया. और मेरी हिस्ट्री इस फोटो में कैप्चर हो गई. कभी-कभी आपको कुछ भी हो सकता है पल के लिए प्रयास करने पड़ते हैं. Jai Ho!! 😍😍😎🤓#MichaelJackson #Overwhelming.''
aajtak.in