31 अगस्त से 4 सितंबर तक बुलाया जा सकता है संसद का विशेष सत्र: सूत्र

संसद का मानसून सत्र विपक्ष के विरोध की भेंट चढ़ गया. संसद के दोनों सदनों को विपक्ष के विरोध के बाद गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिससे सरकार जीएसटी बिल पास नहीं करवा सकी. सूत्रों की मानें तो सरकार 31 अगस्त से 4 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुला सकती है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

संसद का मानसून सत्र विपक्ष के विरोध की भेंट चढ़ गया. संसद के दोनों सदनों को विपक्ष के विरोध के बाद गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिससे सरकार जीएसटी बिल पास नहीं करवा सकी. सूत्रों की मानें तो सरकार 31 अगस्त से 4 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुला सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार जीएसटी बिल को पास करवाने को लेकर पूरी कोशिश करेगी. संसद के ये सेशन नॉर्मल सेशन होगा, इसलिए सांसदों को सवाल पूछने के लिए कम से कम 15 दिन का वक्त देना जरूरी होगा. हालांकि इस बारे में अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement

याद रहे कि मानसून सत्र के पहले दिन से कांग्रेस समेत विरोधी पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं. कांग्रेस ने सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे सिंधिया के विवाद मुद्दे पर पीएम मोदी की सफाई के साथ इस्तीफे की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement