कांग्रेस से मानसून सत्र का बदला सड़क पर लेगी BJP, नए सिरे से शुरू होगा कांग्रेस विरोधी अभियान

मानसून सत्र के 'स्वाहा' हो जाने के बाद बीजेपी ने तय किया है कि वह कांग्रेस के खिलाफ जनता के सामने प्रचार करेगी और उसे विकास में रोड़े अटकाने का दोषी बताएगी.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मानसून सत्र के 'स्वाहा' हो जाने के बाद बीजेपी ने तय किया है कि वह कांग्रेस के खिलाफ जनता के सामने प्रचार करेगी और उसे विकास में रोड़े अटकाने का दोषी बताएगी.

संसद के दोनों सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एनडीए सांसदों की बैठक ली. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हर एनडीए सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने को कहा है.

Advertisement

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि मानसून सत्र में कांग्रेस के व्यवहार से इमरजेंसी का दौर याद आता है. उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता को एक परिवार तक केंद्रित रखना चाहती है. रूडी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस परिवार बचाना चाहती है और बीजेपी देश बचाना चाहती है.'

प्रधानमंत्री ने सत्ता पक्ष के सभी सांसदों को संदेश दिया कि कांग्रेस ने जिस तरह से सदन का काम-काज बाधित किया, उसे जनता तक ले जाना जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हर लोकसभा क्षेत्र में इस तरह के प्रचार का जिम्मा एक मंत्री और चार सांसदों को दिया है. उन्होंने कहा है कि हर एनडीए सांसद इस संबंध में कम से कम 50 कार्यक्रम करे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement