सात गाड़ियों के काफिले में हनीप्रीत को लेकर निकली हरियाणा पुलिस

हनीप्रीत को पुलिस रिमांड में 4 दिन बीत चुके हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह 38 दिनों तक कहां कहां छुपी रही. पुलिस हनीप्रीत को लेकर उन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जहां-जहां उसने शरण ली. पुलिस हनीप्रीत को चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर, पटियाला रोड की तरफ भी लेकर गई.

Advertisement
पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को फिर से रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को फिर से रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी

परवेज़ सागर

  • पंचकुला,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

हनीप्रीत को पुलिस रिमांड में 4 दिन बीत चुके हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह 38 दिनों तक कहां कहां छुपी रही. पुलिस हनीप्रीत को लेकर उन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जहां-जहां उसने शरण ली. पुलिस हनीप्रीत को चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर, पटियाला रोड की तरफ भी लेकर गई.

पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत कोर्ट के आदेश पर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर है. लेकिन चार दिन बीत जाने पर भी हनीप्रीत ने पुलिस के सामने कुछ खास नहीं बताया. हालांकि, पुलिस हनीप्रीत की निशानदेही पर छापेमारी जरूर कर रही है. बीते शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि हनीप्रीत उन्हें गुमराह कर रही है.

Advertisement

अब रिमांड के चौथे दिन पुलिस हनीप्रीत और सुखदीप कौर को 7 गाड़ियों के काफिले में लेकर निकली है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने मीडिया को चकमा देने के लिए एक डेमो काफिला भी निकाला है. हनीप्रीत का असली काफिला चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर -पटियाला रोड की तरफ जाता हुआ देखा गया.

हालांकि, हनीप्रीत से पूछताछ के लिए पुलिस के पास काफी कम समय बचा है. पुलिस को हनीप्रीत से जानना है कि वह 38 दिन कहां रुकी, किसने उसकी मदद की. पंचकुला दंगे में उसका क्या भूमिका थी.

बीते दिन, पंचकुला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया था कि हनीप्रीत पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है. इसलिए हनीप्रीत को अब उसकी निशानदेही वाले ठिकानों पर नहीं ले जाया गया. लेकिन पिछले कुछ घंटो में चली पूछताछ के बाद अचानक पुलिस पूरे काफिले के बीच हनीप्रीत को साथ लेकर निकल गई.

Advertisement

अब अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस की इस कार्रवाई से पहले हनीप्रीत ने कुछ सुराग उन्हें दिए हैं. जिनके मिलते ही पुलिस हनीप्रीत और सुखदीप कौर को लेकर निकल गई है. दूसरी तरह हनीप्रीत से बात निकलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट कराने की संभावना भी जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement