जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पंपोर बॉर्डर पर घात लगाकर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में शनिवार को सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए. इसमें से दो शहीद जवान ऐसे थे, जो मरते-मरते अपनी दूसरे साथियों की जान बचा गए, जबकि एक सीआरपीएफ जवान वेंटीलेटर पर हैं.
आतंकी हमले में शहीद होने वाले 8 जवानों में 5 जवान उत्तर प्रदेश के हैं. फिरोजाबाद के वीर सिंह, मेरठ के सतीश चंद मावी, उन्नाव के कैलाश यादव, जौनपुर के संजय सिंह और इलाहाबाद के राजेश कुमार देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. सूचना मिलने के बाद इन पांचों के गांवों में मातम पसरा हुआ है.
फिरोजाबाद के रहने वाले हैं वीर सिंह
वीर सिंह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला केवल के रहने वाले थे, जबकि शहीद जवान सतीश चंद मावी मेरठ के किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली के रहने वाले थे. जवान राजेश कुमार इलाहबाद जिले के मेजा के निबी के निवासी थे. वहीं, उन्नाव के कैलाश यादव और संजय सिंह जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव के थे.
आंतकियों ने की 6 राउंड फायरिंग
सीआरपीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों सतीश चंद्र पर 6 राउंड फायर किए, लेकिन जमीन पर गिरते-गिरते उन्होंने 32 गोलियां चलाई और एक आतंकवादी को भागते हुए गिरा दिया. उधर, बगल में ही गिरे जवान पशुपति ने आतंकी के ऊपर अपनी AK 47 से 20 गोलियां चलाई. आतंकी वहीं पर ढेर हो गया. पशुपति अभी वेंटीलेटर पर हैं और जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं.
अंजलि कर्मकार / जितेंद्र बहादुर सिंह