हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन और निक रिक सालोमोन का हुआ तलाक

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का आखिरकार पति रिक सालोमोन से तलाक हो ही गया. रिपोर्ट के मुताबिक अब यह दोनों हस्त‍ियां आधिकारिक रूप से अलग हो चुकी हैं.

Advertisement
Pamela Anderson Pamela Anderson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का आखिरकार पति रिक सालोमोन से तलाक हो ही गया. रिपोर्ट के मुताबिक अब यह दोनों हस्त‍ियां अलग हो चुकी हैं.

दोनों ने एक-दूसरे को, परिवार वालों और दोस्तों को कि‍सी भी तर‍ह की हानि पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. पामेला रिक से अलग होने पर अभी भी सदमे में हैं और उन्होंने रिक के साथ सभी संबंध खत्म कर दिए हैं. 47 साल की बेवॉच गर्ल पामेला एंडरसन ने इस साल फरवरी में रिक से तलाक लेने के लिए दूसरी बार अर्जी दायर की थी. पामेला ने एक दफा अर्जी वापिस भी ली थी. पामेला ने करीब 3 दफा तलाक की अर्जी दायर की थी.

Advertisement

पामेला के पूर्व पति टॉमी ली से हुए बेटों ब्रांडन (18) और डायलन (17) ने रिक पर उनके साथ गाली-गलौज करने और उनका शोषण करने का आरोप भी लगाया था. रिक और पामेला साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. पामेला के पति रिक ने उन पर उनके बच्चों की हत्यारिन होने का आरोप भी लगाया था. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement