प्लेब्‍वॉय के लिए कविता लिखेंगी पामेला एंडरसन

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन को चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब वह प्लेबॉय पत्रिका के लिए कविता लिखने की योजना बना रही हैं.

Advertisement

भाषा

  • लॉस एंजिलिस,
  • 17 दिसंबर 2010,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन को चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब वह प्लेबॉय पत्रिका के लिए कविता लिखने की योजना बना रही हैं.

न्यूयार्क डेली न्यूजस के खबरों के मुताबिक, प्लेबॉय पत्रिका के 57 वषरें के इतिहास में उसके आवरण पृष्ठ पर पामेला एंडरसन को रिकार्ड 13 बार जगह मिला है. पत्रिका के लिए जिस्म की नुमाइश करने वाली अभिनेत्री पहली बार इसके लिए कविता लिखेंगी. ऐसी खबर है कि पत्रिका के जनवरी अंक के लिए 43 वर्षीय पामेला कविता लिखने के बारे में योजना बना रही हैं.

Advertisement

व्यस्कों की पत्रिका प्लेबॉय के आवरण पृष्ठ के लिए पामेला को 21 वर्ष के उम्र में ही पहला मौका मिल गया था. जिसके बाद से पत्रिका के विभिन्न पन्नों पर पामेला की आकषर्क तस्वीरें छपती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement