भारत ने 11 नागरिकों को विशेष विमान से भेजने की शरीफ की पेशकश कबूल की

भारत ने यमन से पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा कराची पहुंचे 11 भारतीयों को विशेष विमान से भेजने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पेशकश को मंगलवार रात स्वीकार कर लिया.

Advertisement
Yemen Evacuation Yemen Evacuation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

भारत ने यमन से पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा कराची पहुंचे 11 भारतीयों को विशेष विमान से भेजने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पेशकश को मंगलवार रात स्वीकार कर लिया.

पाकिस्तानी नौसेना के जहाज असलत द्वारा शनिवार को उक्त भारतीयों को 171 पाकिस्तानियों के साथ अल मुकल्ला से निकाला गया था. ये भारतीय अब कराची में हैं और शरीफ के प्रस्ताव के बाद वे विशेष विमान से बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisement

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने नई दिल्ली में कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को 11 भारतीयों को पाकिस्तान से भारत पहुंचाने के लिए विशेष विमान का प्रस्ताव दिया है.'

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा शरीफ के प्रस्ताव की जानकारी नई दिल्ली में दिये जाने के तत्काल बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने घोषणा की कि भारत ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा यमन से निकालकर लाये गये 11 भारतीयों को कराची से विशेष विमान से भेजने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करता है. समझा जाता है कि राजनीतिक नेतृत्व की सहमति के बाद भारत ने प्रस्ताव स्वीकार किया.'

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक पिछले हफ्ते पीएनएस असलत ने यमन के दक्षिण पूर्व शहर मुकल्ला से 171 अन्य लोगों के साथ 11 भारतीयों को सुरक्षित निकाला था. वह स्थान अब लगभग पूरी तरह अलकायदा के आतंकवादियों के नियंत्रण में है.

Advertisement

भारतीय अधिकारियों ने भी पिछले हफ्ते अल होदेईदा के यमनी बंदरगाह से अन्य कई देशों के नागरिकों के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षित निकाला था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement