हिंसा से बुरी तरह प्रभावित यमन से 664 भारतीयों की वापसी

हिंसा से बुरी तरह प्रभावित यमन से भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात से अब तक करीब 664 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं. केंद्र सरकार यमन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सतर्कता के साथ कदम उठा रही है.

Advertisement
यमन से लौट रहे भारतीय (फाइल फोटो) यमन से लौट रहे भारतीय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

हिंसा से बुरी तरह प्रभावित यमन से भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात से अब तक करीब 664 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं. केंद्र सरकार यमन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सतर्कता के साथ कदम उठा रही है. यमन में हालात बदतर, लौटे भारतीयों ने सुनाई भयावह दास्तान...

334 भारतीयों को लेकर दो विमान मुंबई पहुंचे
यमन से निकाले गए 334 भारतीय नागरिकों को लेकर वायुसेना के दो विमान बीती रात मुंबई पहुंचे. हिंसा प्रभावित यमन से अब तक करीब 692 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है. एक रक्षा सूत्र ने बताया कि 155 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान रात 11:30 बजे उतरा, वहीं एक और विमान 10 मिनट बाद उतरा, जिसमें 179 भारतीय सवार थे. उन्होंने बताया कि अब तक यमन से चार विमान भारत आ चुके हैं. वायुसेना के दो विमानों से शुक्रवार को 358 भारतीयों को मुंबई लाया गया था. रेलवे ने यमन से लाए गए लोगों को निशुल्क टिकट मुहैया कराया

Advertisement

यमन से चेन्नई पहुंचे 46 भारतीय
सात महिलाओं और दो बच्चों समेत तमिलनाडु के 46 व्यक्तियों के एक समूह को यमन से सुरक्षित निकाले जाने के बाद दो निजी विमानों के जरिए शनिवार को चेन्नई  लाया गया. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि समूह के सदस्यों में से अधिकतर लोग मदुरै और रामनाथपुरम जिलों के रहने वाले हैं. ये उन 334 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना के दो विमानों के जरिए यमन से बीती रात मुंबई लाया गया था.

तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों ने इन लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें उनके निवास तक पहुंचाने के इंतजाम किए हैं.

330 भारतीयों के साथ विमान कोच्चि पहुंचा
यमन से सुरक्षित निकाले गए 330 भारतीय एयर इंडिया के एक विशेष विमान से बीती रात कोच्च‍ि पहुंचे. केरल के प्रवासी भारतीय मंत्री केसी जोसफ ने बताया, '330 यात्रियों को लेकर विमान कोच्च‍ि उतरा है. विमान देर रात 12:30 बजे के आसपास पहुंचा. यमन से पहुंचे भारतीयों का स्वागत करने के लिए प्रदेश सरकार के अनेक अधिकारियों के साथ जोसफ हवाई अड्डे पर मौजूद थे. कोच्चि‍ पहुंचने वाले लोगों में नर्स और मजदूर भी शामिल हैं. ये लोग उन करीब 650 भारतीयों में से हैं, जिन्हें सना से जिबूती लाया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि यमन में सऊदी नीत गठबंधन और शिया विद्रोहियों के बीच भयानक संघर्ष चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement