भारतीय कप्तान विराट कोहली के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. अब पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी ने पाकिस्तानी समर्थकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. पाकिस्तानी पत्रकार नज़राना गफ्फार ने भारत के खिलाफ मैच के बाद ट्वीट किया कि भारतीय लोग पाकिस्तान की पूरी टीम ले सकते हैं, और उसके बदले हमें 1 साल के लिए विराट कोहली को दे सकते हैं. नज़राना के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया.
पढ़ें किस तरह लोगों ने उन्हें ट्रोल किया...
कौन हैं ये पत्रकार?
‘गूगल' पर मिली जानकारी के अनुसार, नज़राना गफ्फार यूसुफज़ई पाकिस्तान में स्वात के मिंगोरा में पैदा हुईं. पाकिस्तान से ही कानून में एलएलएम की डिग्री हासिल की है. BBG यानी ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में काम कर चुकी हैं. ये यूएस की न्यूज़ एजेंसी है. नज़राना ने वाशिंगटन में रहकर इसके लिए काम किया है. अभी वो ‘वॉइस ऑफ़ अमेरिका’ में काम कर रही हैं.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.
मोहित ग्रोवर