फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में दिखेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर डायरेक्टर आनंद राय अपनी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की तैयारी में लग गए हैं.

Advertisement
मोमल (फाइल फोटो) मोमल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आनंद राय अपनी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की तैयारी में लग गए हैं. इस फिल्म में अभय देओल के अपोजिट डायना पेंटी दिखेंगी.

इस फिल्म का हिस्सा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख भी होंगी. मोमल पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं जो सीरियल के साथ-साथ थिएटर से भी जुडी रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक आनंद राय और मुदस्सर अजीज ने कास्ट और क्रू के साथ एक छोटा गेट टूगेदर किया. इस दौरान वह 'नमस्ते लंदन' और 'ओम शांति ओम' में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख से बातचीत कर रहे थे तब उन्हें कहा गया कि फिल्म के लिए एक नयी एक्ट्रेस की तलाश है जिसके लिए जावेद ने कई नाम सामने रखे.

Advertisement

जावेद से जब मोमल के बारे में पूछा गया तब वह चौंक गए क्योंकि मोमल उनकी बेटी है और उनका नाम जावेद ने सामने भी नहीं रखा था. मोमल पर चर्चा होने के बाद यह फैसला किया गया की मोमल को बॉलीवुड में 'हैप्पी भाग जाएगी' से लॉन्च किया जाएगा.

आनद एल राय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज कर रहे है. 'हैप्पी भाग जायेगी' की शूटिंग 1 सितम्बर से पंजाब और चंडीगड़ में की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement