शाहरुख खान की 'डियर जिंदगी' से पाकिस्तानी एक्टर बाहर

पाकिस्तान और भारत के चल रहे विवाद के बाद अब बॉलीवुड पाकिस्तानी कलाकारों को लेने से तौबा करता दिख रहा है.

Advertisement
अली जफर अली जफर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

पाकिस्तान विवाद का पूरा असर बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है. फिल्म मेकर पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म में लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

शाहरुख की फिल्म 'डियर जिंदगी' में से पाकिस्तानी एक्टर अली जफर को बाहर का रास्ता दिखा गया है. खबर है कि गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में से अली जफर को बाहर निकाल दिया है और ताहिर राज भसीन को साइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि ताहिर ने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement

 

सूत्रों के मुताबिक ताहिर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है और उनके एक गाने की शूटिंग भी पूरी हो गई है. फिल्म में इस गाने में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं और इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है.

आपको बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान, आलिया भट्ट के लव गुरु के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि गौरी शिंदे अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाते वक्त किसी तरह का विवाद नहीं चाहती थी इसलिए अली की जगह ताहिर को चुन लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement