अमेरिका की कार्रवाई के पहले PAK को थी लादेन के बारे में हर खबर

पाकिस्तान का शीर्ष और सैन्य नेतृत्व 2011 में अमेरिकी नेवी सील के अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के काफी पहले से ही उसकी देश में मौजूदगी के बारे में जानता था. यह दावा पाकिस्तान के तत्कालीन रक्षा मंत्री ने किया है.

Advertisement
ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो) ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)

ब्रजेश मिश्र

  • इस्लामाबाद,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

पाकिस्तान का शीर्ष और सैन्य नेतृत्व 2011 में अमेरिकी नेवी सील के अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के काफी पहले से ही उसकी देश में मौजूदगी के बारे में जानता था. यह दावा पाकिस्तान के तत्कालीन रक्षा मंत्री ने किया है.

चौधरी अहमद मुख्तार 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री थे. चौधरी के मुताबिक, पाकिस्तानी संस्थाएं, देश की प्रभावशाली सेना के प्रमुख और खुफिया एजेंसी आईएसआई को पता था कि ओसामा एबोटाबाद में रह रहा है.

Advertisement

उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, तत्कालीन सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी समेत सभी लोग जानते थे कि ओसामा पाकिस्तान में है. ओसामा दो मई 2011 को अमेरिकी नेवी सील के एक अभियान में मारा गया था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement