विमान हादसे में ओसामा के परिवार के तीन लोगों की मौत

सऊदी अरब के एक निजी विमान में हुए हादसे में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब फेनॉम 300 जेट विमान हैंपशायर के ब्लैकबुशे एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था, लेकिन वह निर्धारित सीमा से बाहर निकल गया.

Advertisement
ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो) ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

सऊदी अरब के एक निजी विमान में हुए हादसे में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब फेनॉम 300 जेट विमान हैंपशायर के ब्लैकबुशे एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था, लेकिन वह निर्धारित सीमा से बाहर निकल गया.

पुलिस और यूके में सऊदी दूतावास ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि लैंडिग के समय विमान एक कार से टकरा गया और देखते ही देखते दोनों में आग लग गई. घटना स्थल के पास ही कारों की सेल लगी थी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद घटनास्थल में काला धुंआ भर गया और कुछ अन्य कारों में ङी आग लग गई. सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की आतंकी साजिश से इंकार किया है. विमान अपना कंट्रोल खत्म होने के बाद 3,000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से नीचे आ रहा था और एक कार से टकराकर ध्वस्त हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement