भारत के ऐतराज के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर सीमा से हटाए कैमरे

राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों का उल्लंघन कर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. हालांकि भारत के एतराज के बाद कुछ जगहों से कैमरे हटा लिए गए हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बाड़मेर,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों का उल्लंघन कर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. हालांकि भारत के एतराज के बाद कुछ जगहों से कैमरे हटा लिए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय सीमा नियमों के मुताबिक सीमा के दोनों ओर 500 मीटर के दायरे में ऐसी कोई गतिविधि प्रतिबंधित है. माना जा रहा है कि उच्च तकनीक के कैमरों की मदद से पाकिस्तान भारतीय इलाके में सुरक्षा बलों की गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी जुटाने में करेगा.

Advertisement

हालांकि सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ा एेतराज जताया है. सीमा सुरक्षा बल के एतराज के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाए गए कैमरों को हटा दिया है, जबकि बाड़मेर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कैमरे अब भी लगे हुए हैं.

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप-महानिरीक्षक प्रत्युल गौतम ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा बाड़मेर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 150 से 500 मीटर के दायरे में 15 से 20 फुट की ऊंचाई पर दस कैमरे लगाए हैं. यह कैमरे करीब 15 दिन पहले लगाए गए थे.

गौतम ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तानी रेंजरों के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है. पाकिस्तान द्वारा कैमरे नहीं हटाए जाने की स्थिति में यह मामला उप-महानिरीक्षक और महानिरीक्षक स्तरीय वार्ता में उठाया जाएगा.

Advertisement

बीएसएफ के उच्च आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकयुक्त यह कैमरे एक से दो किलोमीटर दूरी तक की जानकारी जुटा सकते हैं. साथ ही इन कैमरों में सौर ऊर्जा आधारिक बैटरी भी लगायी गई है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement