पाकिस्तान ने खारिज की न्यूक्लियर पावर से जुड़ी रिपोर्ट, बताया आधारहीन

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अमेरिका के दो अग्रणी थिंकटैंक की ओर से दी गई उन रिपोर्ट को पूरी तरह अधारहीन करार दिया है जिनमें कहा गया है कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है.

Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक PAK बढ़ा है न्यूक्लियर पावर रिपोर्ट के मुताबिक PAK बढ़ा है न्यूक्लियर पावर

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अमेरिका के दो अग्रणी थिंकटैंक की ओर से दी गई उन रिपोर्ट को पूरी तरह अधारहीन करार दिया है जिनमें कहा गया है कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है.

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘हम रिपोर्ट में की गई इस बात को खारिज करते हैं कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भंडार बहुत तेजी से बढ़ा रहा है. यह पूरी तरह आधारहीन है.’ अमेरिका के दो प्रमुख थिंकटैंक ने कहा है कि एक दशक में पाकिस्तान के पास 350 से अधिक परमाणु हथियार हो जाएंगे.

Advertisement

उधर, वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे भरोसा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों की सुरक्षा से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement